Coronavirus Outbreak: भारत में कोरोना वायरस से 9 लोगों की जान गई, पश्चिम बंगाल में हुई पहली मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद: बर्थ डे पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना संक्रमण से मौत, शामिल हुए 100 लोगों में खौफ

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। साथ ही महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हालांकि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से रविवार तक 7 मौत हुई थी लेकिन  सोमवार (23 मार्च) को दो मौतें हुई हैं।

इसमें 8वीं मौत महाराष्ट्र से दर्ज की गई जबकि 9वीं मौत पश्चिम बंगाल में हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में आज 15 नए केस आए हैं। अकेले महाराष्ट्र में अब तक 89 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 415 हो गई  है।


इस वायरस को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें जरूरी कदम उठा रही है। इस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर के 75 जिलों में लॉकडाउन किया जा चुका है। साथ ही ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या फिलहाल 7 बताई जा रही है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य में आने वाली सभी उड़ानें रद्द की  जाएं।


कोरोनावायरस : तमिलनाडु में 1 नए मामले की पुष्टि, 7 हुआ कुल आंकड़ा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)