हरियाणा: सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं खट्टर, निर्दलीय विधायकों का मिला समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं खट्टर, निर्दलीय विधायकों का मिला समर्थन

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को यहां राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके अलावा, खट्टर को निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। सिरसा से जीते लोकहित पार्टी (एचएलपी) के प्रमुख गोपाल कांडा और रानिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते जाट नेता स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के सबसे छोटे बेटे व कांग्रेस के बागी रणजीत सिंह समर्थन देने वाले विधायकों में से हैं।

मंत्रिमंडल में स्थान देख रहे दोनों ही विधायकों ने पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।


खट्टर शुक्रवार सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य निर्दलीय विधायकों से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हुए।

भाजपा बहुमत के आंकड़े से महज पांच सीट दूर रही, वहीं कांग्रेस ने 2014 के चुनाव के मुकाबले इस बार अपनी सीटों को डब्बल किया।

खबरों के अनुसार, भाजपा संसदीय बोर्ड ने खट्टर को पार्टी नेता के रूप में बनाए रखने का फैसला किया है।



Haryana Election Result: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत खट्टर सरकार ये मंत्री भी पिछड़े, जानिए वीआईपी सीटों का हाल

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)