कोरोनावायरस: नोएडा में मिला COVID-19 का पॉजिटिव केस, कंपनी के 707 कर्मचारी निगरानी में

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोनावायरस: नोएडा में मिला COVID-19 का पॉजिटिव केस, कंपनी के 707 कर्मचारी निगरानी में

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित नोएडा लेदर स्ट्रैप निर्माण कारखाने में कार्यरत एक कर्मचारी के शुक्रवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) ने कहा कि जांच में व्यक्ति संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है। गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा, “हां, उत्तर प्रदेश के नोएडा में कार्यरत एक दिल्ली निवासी के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसने पूर्व में चीन और फ्रांस की यात्रा की थी।”

उन्होंने कहा कि व्यक्ति को एकांतवास में भेजा गया है और कंपनी के सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है। नोएडा की इस कंपनी में कुल 707 लोग कार्यरत हैं। भार्गव ने कहा कि कारखाने को बंद कर दिया गया है और स्वास्थ्य अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूरी फैक्ट्री को साफ कर दिया जाए।


कोरोना वायरस और जुकाम-फ्लू में क्या है अंतर, कैसे करें इससे अपना बचाव, विस्तार से जानें

भारत में कोविड-19 के संक्रमण के चलते पहली मौत कर्नाटक में हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने गुरुवार को प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में कलबुर्गी के एक 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोनावायरस के चलते मौत होने की पुष्टि की।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 75 मामलों की पुष्टि की है।


Coronavirus: दिल्ली में सभी पब्लिक इवेंट रद्द, IPL के मैच भी नहीं होंगे, मनीष सिसोदिया ने की घोषणा

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के व्यक्ति की गई जान


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)