अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर लगाये थे गंभीर आरोप, सोहेल खान ने किया मानहानि का केस

  • Follow Newsd Hindi On  
अभ‍िनव कश्‍यप ने सलमान खान के परिवार पर लगाये थे गंभीर आरोप, सोहेल खान ने किया मानहानि का केस

‘दबंग’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा कि सलमान खान और उनके परिवार ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में उनका करियर खत्म करने का प्रयास किया था। अभिनव के इन आरोपों पर अरबाज खान ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं, उनके पिता सलीम खान ने भी अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब दिया था। अब इस मामले में सोहेल खान (Sohail Khan) ने अभिनव कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

बता दें कि इससे पहले अभिनव के आरोपों पर सलमान के पिता सलीम खान ने कहा था, ‘जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना। आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं। उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में। उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। उनका नाम है राशिद खान। उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिएक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता।


अरबाज खान ने कही लीगल एक्शन की बात

वहीं, इस मामल में अरबाज खान ने कहा था, ‘हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।’ अरबाज ने यह भी कहा कि अभिनव अपने पुराने बयान से बिलकुल उल्टा बोल रहे हैं। हालांकि सलमान खान ने अभी तक इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में गुटबाजी और बाहरी लोगों के बहिष्कार के मामले ने तूल पकड़ा तो अभिनव कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में अभिनव ने आरोप लगाया है कि फिल्म ‘दबंग’ के दौरान पूरे खान परिवार ने उनके साथ बहुत बदतमीजी की। यहां तक की ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी भी उनसे छीन ली गई। जब ‘दबंग 2’ का निर्माण किया गया, उस वक्त उनसे कोई बातचीत भी नहीं की गई। उन्होंने सलमान के परिवार पर उनका करियर तबाह करने का आरोप लगाया है।

उन्‍होंने आगे कहा था, “अगले कुछ वर्षों में, मेरे सभी परियोजनाओं और प्रयासों को बर्बाद कर दिया गया। मुझे बार-बार धमकी दी गई. मेरे मानसिक स्वास्थ्य और मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश गई। 2017 में मेरे तलाक और मेरे परिवार को तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने धमकियां टेक्स्ट के रूप में, एसएमएस के रूप में भेजी। मैं 2017 में एक एफआईआर दर्ज करने के लिए सबूतों के साथ पुलिस के पास गया था, जिसे उन्होंने रजिस्टर करने से इनकार कर दिया था। मेरे पास अभी भी सारे सबूत हैं।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)