10 साल के बच्चे ने 30 सेकेंड में बैंक से उड़ाए 10 लाख, सीसीटीवी फुटेज देख उड़े पुलिस के होश

  • Follow Newsd Hindi On  
10-year-old child stole 10 lakh from bank in 30 seconds

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के चोरी की बेहद सनसनीखेज वारदात हुई है। जावद इलाके में एक 10 साल के बच्चे ने बैंक में 10 लाख चोरी की इस चोरी को अंजाम दिया है। एक खबर में बताया जा रहा है कि 10 साल के बच्चे ने महज 30 सेकेंड में इस चोरी को अंजाम दिया है। इसकी भनक बैंक स्टॉफ और बैंक में मौजूद अन्य लोगों को भी नहीं लगी।

दरअसल इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा सुबह 11 बजे सहकारी बैंक में आता है। वह एक कैशियर के रुम में एंट्री करता है और काउंटर के सामने खड़े ग्राहकों को पता भी नहीं चलता और बच्चा उसकी नाक के नीचे पैसे ले उड़ता है। बच्चे के लिए काउंटर डेस्क छुपने के लिए काफी था।


इसके बाद वह तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में गिरा देता है और बाहर निकल आता है। वह 30 सेकंड से भी कम समय में अंदर से बाहर आ जाता है।  बच्चा जैसे ही चोरी करके दौड़ने लगाता है तो बैंक का अलार्म बज जाता है और बैंक का गार्ड उसके पीछे दौड़ता है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बच्चे को 20 साल का कोई युवक निर्देश दे रहा था।

यह युवक 30 मिनट तक बैंक के अंदर ही मौजूद था। कैशियर अपनी सीट से उठकर दूसरे कमरे में चला गया तो उसने नाबालिग को इशारा किया। इसके बाद उस बच्चे ने काउंटर पर रखे नोटों के बंडल चुरा लिए और फरार हो गया। नीमच के एसपी मनोज राय ने कहा कि नाबालिग आरोपी बहुत छोटा था इसलिए कैश काउंटर के सामने खड़े लोग उसे पैसे चुराते हुए नहीं देख सकें।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आदमी और लड़का अलग दिशाओं में भाग रहे थे। इलाके में सड़क किनारे स्टॉल लगाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना ​​है कि एक गिरोह ने वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रेंड किए गए नाबालिग का इस्तेमाल किया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)