BSEB DElEd Entrance Exam 2020: बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा पेपर

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar board postponed deled entrance exam check new exam date

Bihar Board DELEd Exam 2020: बिहार बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। इससे पहले इस यह परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली थी। बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है।

इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा जुलाई में होनी वाली थी लेकिन हालात के चलते इस माह डेट नहीं तय की गई थी। ऐसा दूसरी बार हुआ कि बोर्ड ने यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की है।


इससे पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे बोर्ड ने स्थगित कर दिया था। इस बार डीएलएड परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जा रही है।

बिहार बोर्ड डीएलएड (DELEd) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के पहले दो वर्षीय बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 भी स्थगित कर दी गई है। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई को किया जाना था। कुछ दिन पहले बिहार की चार वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है यह परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित होने वाली थी।

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर 2019 को शुरू किया गया था। इसकी आखिरी तारीख 29 दिसंबर थी। इसके आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2019 थी। जो स्टूडेंट्स अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते थे वो 30 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 के बीच करेक्शन कर सकते थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)