बिहार : डाक पार्सल लिखे वाहन से 110 कॉर्टन शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
डाक पार्सल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करवाने के लिए लाख उपाय कर रहे हों लेकिन शराब तस्कर भी शराब की तस्करी के लिए रोज नए तरीके इजाद कर रहे हैं। इसी कडी में उत्पाद विभाग ने मंगलवार रात बिहार के गया के डोभी में डाक पार्सल लिखे एक वाहन से शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है।

डाक पार्सल लिखे एक वाहन से उत्पाद विभाग की टीम ने 110 कॉर्टन शराब बरामद की है तथा दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास पर डाक पार्सल लिखे वाहन से उत्पाद विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।


राय ने बताया कि झारखंड से डाक पार्सल के वाहन से भारी मात्रा में शराब को बिहार के नालंदा जिले में पहुंचाया जा रहा है, जिसके आधार पर डोभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इस वाहन से 110 कॉर्टन में 1320 बोतल शराब बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने नालंदा के रहने वाले शोभी यादव और विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)