मरीजों को बड़ी राहत, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन मिलेगा OPD कार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
मरीजों को बड़ी राहत, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन मिलेगा OPD कार्ड

राजधानी दिल्ली में अब मरीज़ों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। अब उन्हें सुबह जल्दी उठ कर सरकारी अस्पतालों में धक्के खाने नहीं पड़ेंगे। सरकारी अस्पतालों के मरीज अब ओपीडी (OPD) कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। नए नियम के अनुसार मरीज अब अस्पतालों की वेबसाइट व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) के द्वारा वेबसाइट से ओपीडी कार्ड निकालकर सीधा इलाज के लिए अस्पताल जा सकते हैं।

अब तक के नियमों के अनुसार मरीजों को सुबह जल्दी जाकर ओपीडी कार्ड बनवाने पड़ते थे। प्रत्येक सरकारी अस्पताल में ओपीडी कार्ड बनने का समय अलग- अलग होता था। समय के बाद पहुंचने वाले मरीजों को ओपीडी कार्ड नहीं दिया जाता था। इस नियम के चलते मरीजों को काफी धक्के खाने पड़ते थे। लेकिन अब नए नियम के तहत मरीज ओपीडी कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे। यह सुविधा नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआइसी) ने शुरू की है।


कैसे बनवाएं ऑनलाइन OPD कार्ड?

ओपीडी कार्ड बनाने के लिए मरीजों को ओआरएस की वेबसाइट पर अपना नंबर रजिस्टर कर अप्वाइंटमेंट लेनी होगी। मरीज ने जिस दिन का अप्वाइंटमेंट लिया है, उस दिन सुबह सात से आठ बजे के बीच मोबाइल नंबर या अप्वाइंटमेंट नंबर दर्ज कर ओपीडी कार्ड का प्रिंट निकाला सकेंगे।

ऑनलाइन ओपीडी कार्ड की इस सुविधा का उपयोग करने के लिए मरीजों को कार्ड अप्वाइंटमेंट वाले दिन ही सुबह सात से आठ बजे बनाना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कि हर मरीज के ओपीडी कार्ड पर विशेष पहचान नंबर दिया जाता है। निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन ओपीडी कार्ड निकलने पर इन नंबरों की सीरीज में गड़बड़ी हो जाएगी। इसलिए मरीज अप्वाइंटमेंट वाले दिन ही ऑनलाइन ओपीडी कार्ड निकाल पाएंगे।

जैसा कि बताया गया है, मरीज ये कार्ड अस्पतालों की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) के द्वारा निकल सकते हैं। आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. वीके तिवारी ने कहा कि ‘इस सुविधा से ऑनलाइन ओपीडी कार्ड का प्रिंट निकालकर मरीज सीधे डॉक्टर के पास पहुंच पाएंगे


बता दें कि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार नंबर दर्ज कराना जरूरी होगा। आधार नंबर दर्ज नहीं कराने पर अस्पताल से ही ओपीडी कार्ड बनवाना पड़ेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)