आज काशी दौरे पर अमित शाह, पूर्वांचल सीटों की करेंगे समीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
लखनऊ: अमित शाह रविवार को 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वह पूर्वांचल की परिस्थितियों से रूबरू होंगे। शाह वाराणसी में पूर्वांचल की 26 सीटों की समीक्षा भी करेंगे।

वाराणसी भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की मानें तो “अमित शाह आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वह संगठन की बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान पूर्वांचल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पूर्वांचल की सभी सीटों की समीक्षा कर रणनीति भी तैयार करेंगे। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर अमित शाह चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे।”


इस दौरान वह मोदी के संसदीय कार्यालय भी जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस समीक्षा बैठक के बाद पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो सकता है।

भाजपा के पास यहां पर 12 सीटें हैं। उन्हें बचाए रखने की शाह के सामने चुनौती है। यहां पर सपा बसपा गठबंधन भी मजबूत ढंग से काम कर रहा है।


 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)