युवाओं के बीच पैठ बनाएंगे ओवैसी, AIMIM ने TikTok पर बनाया ऑफिशियल अकाउंट

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद: भाजपा MLA ने ओवैसी बंधुओं को दिया ऑफर, भारत की ताकत को समझना है तो RSS ज्वाइन करें

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक (TikTok) पर आ गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन में दावा किया कि वह सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर आधिकारिक अकाउंट वाली पहली पार्टी बन गई है। माना जा रहा है कि युवा वोटरों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी ने ये कदम उठाया है।

पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार AIMIM के आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट पर 7 हजार से अधिक फॉलोअर हैं और इसकी लगभग 75 वीडियो को 60 हजार से अधिक बार पसंद किया गया है। पार्टी ने कहा है कि एआईएमआईएम की योजना इस ऐप के जरिये पहली बार युवा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तक पहुँचने की है।


विज्ञप्ति में कहा गया है, “चूंकि प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ता को छोटे-छोटे संदेश देने और साझा करने का अवसर देता है साथ ही साथ उन्हें मज़ेदार भी बनाता है, लिहाजा एआईएमआईएम ने युवा भारतीयों के सामने अपना एजेंडा रखने की योजना बनाई है।”

बता दें कि भारत में टिक-टॉक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। पूरे देश में इसके 200 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा यूजर्स हैं। 2019 की पहली तिमाही में सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली सोशल मीडिया एप्लीकेशन के रूप में इसने फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है।


झारखंड: AIMIM कार्यकर्ता सम्मेलन के पोस्टर में ओवैसी के चेहरे पर पोती कालिख

अब बिहार में पैर पसारने की तैयारी में असदुद्दीन ओवैसी, सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)