सौरव गांगुली ने की Asia Cup 2020 के रद्द होने की घोषणा, आईपीएल के लिए खुल सकती है खिड़की

  • Follow Newsd Hindi On  
सौरव गांगुली ने की Asia Cup 2020 रद्द होने की घोषणा, आईपीएल के लिए खुल सकती है खिड़की

एशिया कप 2020 (Asia Cup 2020) रद्द हो गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते एशिया कप 2020 रद्द (Asia Cup 2020) कर दिया गया है। 8 जुलाई को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए बैठक में यह फैसला लिया गया।

पाकिस्तान जाने से भारत ने कर दिया था इनकार

बता दें कि इस साल एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना था। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी। लेकिन भारत के साथ पाकिस्तान के अच्छे राजनयिक रिश्ते नहीं होने के कारण एशिया कप के वेन्यू को बदल कर यूएई कर दिया गया था। वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एशिया कप को श्रीलंका या फिर यूएई में कराने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन कोविड -19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए आखिरकार एशिया कप 2020 को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।


अब जब एशिया कप को रद्द कर दिया गया है तो बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL 2020) कराने की योजना पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सितंबर और अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करना चाहती है जिसे कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

साथ ही इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2020 को भी स्थगित करने का ऐलान किया जा सकता है, जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन का समय मिल जाएगा।

वहीं टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर गांगुली ने एक समाचार चैनल के साथ बात करते हुए कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि क्या यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी अथवा नहीं। हम अपनी तैयारी कर चुके हैं लेकिन सरकार के नियमों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। हम किसी जल्दीबाजी में नहीं हैं। खिलाड़ियों की सेहत हमारी पहली प्राथमिकता है। हम हालात पर हर महीने नजर रखे हुए हैं।’



कोरोना महामारी के चलते IPL 2020 सस्पेंड, बीसीसीआई के अगले आदेश तक टला टूर्नामेंट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)