Bhagalpur: पुलिस की पिटाई से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, लोगों ने #JusticeForAshutosh की इंसाफ की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
पुलिस की पिटाई से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, लोगों ने #JusticeForAshutosh की इंसाफ की मांग

बिहार के भागलपुर से पुलिस की बर्बरता सामने आई है। बिहपुर थाना पुलिस ने मामूली सी बात को लेकर एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। खबरों के मुताबिक, मृतक युवक बिहपुर थाना पुलिस से छोटी सी बात पर उलझ गया था, जिस कारण पुलिस ने पीट पीट कर उसे मार डाला।

यह मामला थाना क्षेत्र के मड़वा का बताया जा रहा है। भागलपुर के बूढ़ानाथ निवासी आशुतोष कुमार की बिहपुर थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर उसकी जान ले ली। इस मामले में मृतक आशुतोष के भाई सूरज पाठक ने बताया कि आशुतोष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नवरात्रि में पूजा-पाठ करने के लिए अपने गावं गया हुआ था।


इसी दौरान बैरियर हटाने को लेकर एक स्थानीय युवक से उनका विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में वहां पुलिस पहुंच गई। लेकिन दोनों को समझाने के बजाय थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने आशुतोष को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद बेरहम पुलिस वाले आशुतोष को थाने में लाकर भी जमकर पीटा। इस दौरान आशुतोष लहूलुहान हो गया।

इसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और अन्य स्थानीय लोगों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। परिजन आरोपी थानेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया है कि, बिहपुर थानाध्यक्ष पर 302 का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर #justice_for_ashutosh लिखकर लोग आशुतोष के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)