जब बिहार के DGP पर महिला सिपाहियों ने गुस्से में तान दी रायफल और कहा- हटिए, नहीं तो टनका देंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआएस लिया, लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार के डीजीपी पर भागलपुर पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियों ने गुस्से में राइफल तान दिया। इतना ही नहीं, महिला सिपाहियों ने डीजीपी को चेतावनी भी दे दी- हटिए नहीं तो टनका देंगे। ये घटना सोमवार को उस समय घटी जब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बिना किसी को बताए और बिना लाव लश्कर के सुबह ट्रैक सूट और मफलर डालकर आम लोगों की तरह पुलिस केंद्र पहुंचे। लेकिन पुलिस लाइन में किसी भी पुलिसकर्मी ने न तो उन्हें पहचाना और न ही टोका।

दरअसल, एक दिन के दौरे पर भागलपुर पहुंचे बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार सुबह मॉर्निग वाॅक का ड्रेस पहन कर अकेले पुलिस लाइन जांच में पहुंच गए। इस दौरान डीजीपी ने बिना अपना परिचय दिए हथियार लिए दो महिला सिपाहियों से पूछा कि आपलोग इसे चला सकते हैं या नहीं। सिर्फ दिखाने के लिए हथियार तो नहीं हैं? यह चलता है भी या नहीं?


इस पर अनुराधा नाम की महिला सिपाही ने डीजीपी को कोई आम आदमी समझते हुए एकसाथ कहा कि सब चलता है।अभी तो हमलोग 45 राउंड गोली चला कर बांका से लौटे हैं। अभी मैं गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास में जा रही हूं।

महिला पुलिसकर्मी के इस जवाब के बाद डीजीपी ने पूछा कि यदि तुम्हारा हथियार लेकर कोई भाग जाए तो क्या करोगी। इस बात पर दोनों भड़क गईं और डीजीपी से कहा कि जरा हथियार लेकर भागकर दिखाइए, तब बताते हैं कि क्या करते हैं। इस बात पर डीजीपी ने कहा कि तुम नहीं पकड़ पाओगी।

इस बात पर दोनों पोजिशन में आ गईं और कहा- हटिए नहीं तो टनका देंगे। डीजीपी ने कहा, हमको पहचानती हो तो एक महिला जवान ने कहा कोई भी हों, जल्दी हटिए और पोजिशन ले लिया। तब जाकर डीजीपी ने अपना परिचय दिया। इनता सुनकर दोनों ने सॉरी बोला और जय हिंद बोल कर सैल्यूट ठोका। दोनों महिला सिपाहियों के इस आत्मविश्वास को देख डीजीपी ने अपना परिचय दोनों को दिया तथा उनकी सराहना की।



बिहार : पुलिस महानिदेशक ने FB लाइव कर कहा- पुलिस अधिकारी ही गिरा रहे टीम का मनोबल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)