500 रुपये से शुरुआत करने वाले निरहुआ, अब एक फिल्म के लिए लाखों लेते हैं

  • Follow Newsd Hindi On  
500 रुपये से शुरुआत करने वाले निरहुआ, अब एक फिल्म के लिए लाखों लेते हैं

भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आज सुपरस्टार हैं और भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के बेताज बादशाह बने हुए हैं। लेकिन अब निरहुआ के चर्चें पूरे देश भर में हो रहे हैं। वजह उनका बीजेपी ज्वाइन करना है। 40 साल के निरहुआ ने यू.पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पार्टी ज्वाइन कर ली है।

दिनेशलाल यादव से निरहुआ बनने तक का सफ़र

निरहुआ के अगर बैकग्राउंड की बात करें तो उनका असली नाम दिनेशलाल यादव है। निरहुआ का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के टडवां गांव में हुआ। लेकिन उनके पिता कोलकाता में नौकरी करते थे इसलिए उनका बचपन वहीं गुजरा। उनके भाई बिरहा गायकी के माहिर थे और इस तरह उन्हें घर से ही ऐसा माहौल मिला जिससे वे परफॉर्मिंग आर्ट की ओर आकर्षित हुए। दिनेश लाल यादव को ढोलक और हारमोनियम बजाने का शौक था। पहली बार उन्होंने सोलो परफॉर्म किया तो उन्हें इसके एवज में 500 रु. मिले थे।


2003 में उनकी म्यूजिक एल्बम ‘ऩिरहुआ सटल रहे’ आया जो हिट हो गया बस फिर क्या था ‘निरहुआ’ के नाम से वो फेमस हो गए। इसके बाद ससुरा बड़ा पइसा वाला के प्रोड्यूसर सुधाकर पाण्डेय उनके गांव आए और उनके गाने की तारीफ की और अपनी फिल्म चलत मुसाफिर मोह लियो के लिए साइन कर लिया। इसके बाद निरहुआ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह अब तक 75 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। कभी 500 से शुरुआत करने वाले निरहुआ आज फिल्मों के लिए लाखों चार्ज करने हैं।

बिग बॉस के घर मेंं भी रह चुके हैं

निरहुआ ‘बिग बॉस 6’ में भी नजर आए थे और उन्होंने अपने अंदाज से काफी लोकप्रियता भी हासिल की थी। वे भोजपुरी के ऐसे एकमात्र स्टार हैं जिनके नाम पर दर्जन भर से ज्यादा फिल्में बनी है।

गौरतलब है कि चुनावी माहौल का असर भोजपुरी फिल्म जगत में भी देखने को मिल रहा है। निरहुआ बेहद पॉपुलर हैं और उनके फैन्स को उम्मीद है कि राजनीति में भी उनकी पारी सफल साबित होगी। इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)