बिहार: विमान सेवा में हुआ बदलाव, पटना से इन जगहों के लिए नहीं मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

  • Follow Newsd Hindi On  
नए साल में Airlines कंपनियां दे रही हैं बेहतरीन ऑफर्स, घूमने का है प्लान तो 877 रु में बुक करें हवाई टिकट

पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने एक जुलाई से 24 अगस्त तक के लिए एक नया फ्लाइट शेडयूल जारी किया है। इसमें पटना के तीन पुराने फ्लाइटों को बंद कर दिया गया है। इनमें दिल्ली की दो और अमृतसर की एक फ्लाइट शामिल है। जबकि, हैदराबाद के लिए एक नयी फ्लाइट चलाई गई है। इसके बाद कुल मिला कर नये फ्लाइट शेडयूल में पटना से परिचालित होने वाले विमानों की संख्या घट कर 23 से 21 जोड़ी हो गयी है।

पटना-हैदराबाद के बीच स्पाइसजेट की नयी सेवा शुरू

पटना-हैदराबाद के बीच स्पाइसजेट की नयी सेवा शुरू की गयी है। फ्लाइट संख्या SG431 शाम 4:50 में हैदराबाद से आकर पटना में लैंड करेगी और शाम 5:40 में वापस हैदराबाद के लिए फ्लाइट संख्या SG431 बनकर उड़ान भरेगी।


अमृतसर वाली फ्लाइट शेडयूल में शामिल नहीं

अमृतसर वाली फ्लाइट SG2758/2759 जो तीन-चार दिन चलने के बाद से ही बंद थी, उसे नये शेडयूल में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में उसके अभी दोबारा शुरू होने की संभावना नहीं है।

दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की संख्या घटी

इसके अलावा दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG875/884 बंद कर दी गई है। इससे पटना दिल्ली के बीच आने जाने वाले स्पाइसजेट के फ्लाइटों की संख्या घट कर अब केवल दो जोड़ी रह गयी है।


बिहार में चुनाव से पहले ताबड़तोड़ तबादले, 26 SDPO समेत 35 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)