CM नीतीश ने किया ऐलान: बिहार में लगेगी अरुण जेटली की प्रतिमा, राजकीय सम्मान से मनाई जाएगी जयंती

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Election Results 2020: एनडीए की जीत के 24 घंटे बाद नीतीश कुमार का रिएक्शन, कहा 'जनता मालिक है'

पूर्व वित्त मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली की प्रतिमा बिहार में लगाई जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रतिमा लगवाने का फैसला किया है। उन्होंने शनिवार को इसकी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि अरुण जेटली की जन्मतिथि (28 दिसंबर) को हर साल राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 24 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का एम्स में निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को एनडीए की ओर से आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में की।


जेटली के निधन को बताया था व्यक्तिगत क्षति

अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया था। जेटली के निधन के बाद उन्होंने राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जेटली से उनके व्यक्तिगत संबंध थे। जेटली को सम्मानित करते हुए सीएम ने शनिवार को प्रदेश में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा कि हर साल पूर्व वित्त मंत्री के जन्मदिवस को राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा।

फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर जेटली के नाम पर रखा गया

इससे पहले दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 28 अगस्त को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर उसे अरुण जेटली स्टेडियम के नाम पर रखने का फैसला लिया है। इसका नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा।


फिरोज शाह कोटला का नाम अब होगा अरुण जेटली स्टेडियम


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)