बिहार: सिगरेट देने में देरी की तो बुजुर्ग दुकानदार को पीट-पीट कर मार डाला

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: सिगरेट देने में देरी की तो बुजुर्ग दुकानदार को पीट-पीट कर मार डाला

बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कसोर गांव में दबंगों ने गुरुवार को सिगरेट देने में देरी होने पर बुजुर्ग दुकानदार शिवनारायण भगत (60 वर्ष) को पीट-पीट कर मार डाला, जबकि बचाने पहुंचे उनके पुत्र नूनी भगत को जख्मी कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पुत्र प्रदीप भगत के बयान पर गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।


शिवनारायण का परिवार गांव में ही चाय नाश्ते की दुकान चलाता है। बुधवार रात गांव के राजा, अभय, चिली आदि सिगरेट लेने के लिए उसके दुकान पर पहुंचे। उस समय शिवनारायण दूसरे ग्राहक को चाय दे रहे थे। सिगरेट देने में देरी होने पर उक्त तीनों युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

परिजनों का कहना है कि चाय नाश्ते की दुकान से उनका परिवार चलता है। उनका परिवार गांव में अकेला है। घटना में शामिल बड़े लोग हैं। जिस कारण मारपीट की घटना के बाद भी वे लोग थाना जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। सुबह दूसरी बार पिटाई की घटना होने पर ग्रामीणों के कहने पर थाने गए थे। जहां उन लोगों को रोका जा रहा था।

शिवनारायण की पुत्री ललिता कुमारी ने बताया कि रात की घटना को लेकर सुबह उनके पिता आसपास के लोगों को जानकारी दे रहे थे कि पुन: तीनों युवक अपने मित्रों के साथ आकर उनके पिता के अलावा परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गांव के लोगों के जुटने पर सभी भाग गए। तब उसके पिता प्रखंड कार्यालय परिसर में छुपकर आवेदन लिखा रहे थे कि अचानक वह बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


बिहार : गोली लगने पर भी 7 किमी बाइक चलाकर बेटी को पहुंचाया परीक्षा केंद्र

डिजिटल इंडिया के दौर में कॉल करने के लिए चढ़ना पड़ता है पेड़ पर, जानें बिहार के इस गांव के बारे में

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)