बिहार: कई महीनों से नहीं मिला था वेतन, इलाज के अभाव में शिक्षक की पत्नी की हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: कई महीनों से नहीं मिला था वेतन, इलाज के अभाव में शिक्षक की पत्नी की हुई मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उचित इलाज के अभाव में एक शिक्षक की पत्नी की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि शिक्षक को कई माह से वेतन नहीं मिला था। ऐसे में वो पैसों के अभाव में अपनी पत्नी का इलाज नहीं करवा पाए। पीड़ित शिक्षक का नाम प्रवीण वर्मा है। उनका कहना है कि हमारी तरह जिले में हजारों शिक्षक हैं जिन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, प्रवीण वर्मा जिले के बड़ा दाउद मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकहैं। वर्मा को मलाल है कि बीते 15 फरवरी को उचित इलाज के अभाव में उनकी पत्नी का निधन हो गया क्योंकि इनके पास इलाज के लिए पूरे पैसे नहीं थे। इस घटना से शिक्षक के दो मासूम बेटे भी मां के प्यार से महरूम हो गये हैं। उन्होनें इसके खिलाफ महामहिम राज्यपाल को आवेदन भेज कर शिकायत की है।


वहीं, मुजफ्फरपुर में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का मसला आंदोलन की ओर बढ़ रहा है क्योंकि भुगतान में भेदभाव किया जा रहा है। कुछ शिक्षकों का भुगतान कर दिया गया है जबकि बड़ी संख्या में शिक्षक अभी भी वंचित हैं। इस संबंध में जब उच्च अधिकारी विनय कुमार से बात हुई तो उन्होंने चौकाने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों के बकाए वेतन की राशि एक अरब से भी ज्यादा है। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि वेतन भुगतान का मामला कितना लंबित चल रहा है।


शव लेकर बिहार आ रही एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे पर कार से टकरायी, सात की मौत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)