तेजस्वी यादव की अपील: TV चैनल पर ‘डिबेट’ के नाम पर चल रहे तमाशे का करें बहिष्कार

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi Yadav महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया के मौजूदा रवैये को देखते हुए विपक्ष के नेताओं और आम लोगों से TV चैनल्स पर चल रहे भड़काऊ और एकतरफा  ‘डिबेट’ के बहिष्कार की अपील की है। तेजस्वी यादव ने चिट्ठी लिखकर यह अपील की है। तेजस्वी ने लिखा है कि मीडिया के एक हिस्से के वर्तमान चरित्र को देखने पर यह साफ हो जाता है के वे बिल्कुल तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ पत्रकारों ने यह चेतावनी दी है के कुछ मीडिया चैनल्स में कोई सिद्धांत नहीं बचा है और वे अपने कॉर्पोरेट मालिकों के दबाव में काम कर रहे हैं। ऐसे चैनल दिन-रात माहौल को खराब करने में जुटे हुए हैं और देश के सामाजिक तानेबाने को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।


एक तरफ देश की जनता अपने रोजमर्रा की मुश्किलों में लगी है और दूसरी तरफ हम देख रहे हैं के चैनल्स का एक बड़ा हिस्सा देश की जनता की मुश्किलों पर मौन है। इससे यह साफ हो जाता है कि उन्हें देश की जनता के सवालों से कोई सरोकार नहीं है और वो देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। लोग TV चैनल्स से उम्मीद करते हैं के वो हमारे सवाल और हमारी परेशानियों को उठायेंंगे, मगर लोगों को निराशा होती है जब वो गैरजरुरी मुद्दों पर दिन रात लगे रहते हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है के एक ऐसे समय में जब देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं हमें यह स्पष्ट करना होगा के इस तरह की फासीवादी मीडिया का बहिष्कार करना है और नफरत और उन्माद फैलाने की ऐसी किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध करना होगा।

अंत में तेजस्वी ने लिखा के मुझे उम्मीद है के मुझे विपक्ष सहित आम लोगों का सहयोग मिलेगा और हमसब जिस साझे उद्देश्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं उसमें सबका सहयोग मिलेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)