Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा अध्यक्ष से बोले मंत्री, व्याकुल होने की जरूरत नहीं, ऐसे सदन नहीं चलेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha)  में आज एक विचित्र स्थिति बन गई। ये सबकुछ पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Chaudhary)  की विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा  (Assembly Speaker Vijay Sinha) की एक टिप्पणी के बाद हुआ है। पंचायती राज मंत्री (Panchayati Raj Minister)ने एक तरह से विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) पर पलट वार करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसे स्पीकर ने आचरण के उलट माना।

इतना व्याकुल नहीं होना है- सम्राट चौधरी

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha)  में आज की कार्यवाही के दौरान BJP विधायक और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) सवालों का जवाब दे रहे थे। सवाल सत्ताधारी भाजपा (BJP) विधायक विनय बिहारी ने पूछा था।इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सम्राट चौधरी को कहा कि उनके विभाग से ऑनलाइन जवाब पूरे दाखिल नहीं हुए हैं। इस पर सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary)) ने कहा कि उन्होंने 16 में से 14 सवालों के जवाब ऑनलाइन दे दिए हैं। इस पर विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनके विभाग से सुबह 9 बजे तक 16 में से 11 जवाब ही आए थे जो कि 69 फीसदी हैं।


इस दौरान सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary) लगातार 14 सवालों का जवाब ऑनलाइन देने की बात बोलते हुए अड़े रहे। इसी दौरान उन्होंने स्पीकर से ये कह दिया कि ‘व्याकुल नहीं होना है।’ इस पर विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ( Samrat Chaudhary) ने कड़ी आपत्ति जताई और सम्राट चौधरी से व्याकुल शब्द वापस लेने को कहा। लेकिन सम्राट चौधरी ने अध्यक्ष की बात नहीं मानी।

सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary)ने इसके बाद ये कह दिया कि ‘अध्यक्ष जी, सदन ऐसे नहीं चलेगा।’ जाहिर है कि सदन के अध्यक्ष पर इस तरह कि टिप्पणी मर्यादा के उलट थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने बिहार विधानसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले JDU कोटे के मंत्री विजेंद्र यादव भी कर चुके हैं टिप्पणी

सोमवार को सदन में मंत्री विजेंद्र यादव ने भी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर एक टिप्पणी की थी। हालांकि ये टिप्पणी आज जितनी गंभीर और आपत्ति जताने वाली नहीं थी। उन्होंने अध्यक्ष से कहा था कि विपक्ष को शांत नहीं कराया जाता लेकिन अगर सत्ता पक्ष से किसी को जवाब देने के लिए उठते ही बैठा दिया जाता है।


 सत्ताधारी विधायकों के सवालों पर ही घिर रही सरकार

मंगलवार को बिहार विधानसभा में शराब के बदले सांप का मुद्दा गूंज उठा। लेकिन सांप पर विपक्ष ने नहीं बल्कि सत्ताधारी बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने ही अपनी पार्टी के कोटे के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू को घेर लिया। और सदन में सरकार की किरकिरी हो गई। दरअसल प्रश्नकाल में कल एक बार फिर से सवाल उठा कि सर्पदंश से मृत्यु पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का क्या प्रावधान है। BJP विधायक पवन जायसवाल का ये सवाल पहले आया था। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने इस सवाल को वन पर्यावरण विभाग को हस्तांतरित किया था।

आज एक बार फिर से सवाल सदन में आया। वन पर्यवारण विभाग ने इस सवाल को एक बार फिर से आपदा प्रबधन विभाग को ही लौटा दिया। इसके बाद सदन में सरकार घिर गई। विधायक पवन जायसवाल ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई।इसके बाद विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस पर संज्ञान ले लिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)