उदित राज नहीं रहे अब ‘चौकीदार’, बोले- टिकट नहीं मिला तो दें दूंगा इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट हैंडल से अपने नाम से चौकीदार शब्द हटा लिया है। ट्विटर पर उन्होंने अब सिर्फ डॉ. उदित राज, एमपी ही लिखा है। उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काटा जा सकता है।

आपको बता दें कि उदित राज ने आज सुबह कुल तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में में उन्होंने लिखा, ‘मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से नामांकन दाखिल करूंगा जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा’।



वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा।’ जबकि तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। इस ट्वीट को उदित राज ने पिन भी किया है।


गौरतलब है कि अब तक बीजेपी दिल्ली की सात सीटों पर 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। हालही में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की जिसमें पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली और मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी को एक बार फिर नई दिल्ली से मैदान में उतारा है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने रविवार देर शाम चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। जिसमें चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया था। इनमें डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी और प्रवेश के नाम शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं और नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)