सुपुर्द-ए-खाक हुए अभिनेता जगदीप, अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर; ‘शोले’ के ‘जय’ और ‘वीरू’ हुए भावुक

  • Follow Newsd Hindi On  
सुपुर्द-ए-खाक हुए अभिनेता जगदीप, अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर; 'शोले' के 'जय' और 'वीरू' हुए भावुक

मुंबई। दिवंगत अभिनेता जगदीप को गुरुवार को मुंबई के मझगांव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अंतिम संस्कार में दिवंगत अभिनेता के दोनों बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी और जावेद के बेटे व नवोदित अभिनेता मीजान शामिल हुए।

 


View this post on Instagram

 

#jagdeep ji final journey. #RestInPeace Another legend leaves us… thank you for the many, many decades of smiles and cheers… #JagdeepSir RIP . #surmabhopali written in Urdu. Inna Lillahi Wa Ina Alaihi Rajioon ?

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


बॉलीवुड कॉमेडियन जॉनी लीवर और अभिनेता राजू श्रेष्ठ (मास्टर राजू) उन लोगों में शामिल थे, जो कब्रिस्तान में अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। कोविड -19 महामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियमों के कारण सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और मित्र ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

उनके निधन पर कई बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्मकारों ने खासकर उनके साथ काम करने वालों ने दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

शोले के जय और वीरू ने दी श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लिखा, “तुम भी चले गए. सदमा के बाद सदमा. जन्नत नसीब हो. तुम्हें।” धर्मेंद्र ने ‘शोले’ से एक कॉमेडी सीन वीडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें वह और जगदीप नजर आ रहे हैं।

वहीं अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर दिग्गज हास्य अभिनेता जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया। बिग बी ने लिखा, “बीती रात हमने एक और रत्न खो दिया. जगदीप. असाधारण हास्य प्रदर्शनों के अभिनेता का निधन।”

उन्होंने आगे लिखा, “उन्होंने अपना एक विशिष्ट व्यक्तिगत स्टाइल तैयार किया था . और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला . ‘शोले’ और ‘शहंशाह’ वे प्रमुख प्रदर्शन हैं, जो दर्शकों को भी याद होगा।”

बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, “उन्होंने मुझसे एक फिल्म में एक छोटी अतिथि भूमिका करने के लिए भी अनुरोध किया था, जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे थे, मैंने वह किया भी.एक विनम्र इंसान . जिसे लाखों लोग प्यार करते थे.मेरी दुआ और मेरी प्रार्थना .।”

उन्होंने आगे लिखा, “सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी . उनका वास्तविक नाम, जगदीप को उनके फिल्मी नाम के रूप में अपनाया गया और फिल्म बिरादरी को उन्होंने ऐसे यादगार प्रदर्शन दिए, जिससे चारों ओर खुशी और आनंदित माहौल हो गया।”

उन्होंने लिखा, “जगदीप को उनके फिल्मी नाम के रूप में अपनाने का एक करुण कारण था, जिसने देश की विविधता में एकता का प्रदर्शन किया। उस समय कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया था। प्रख्यात और प्रतिष्ठित . दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, जयंत – अमजद खान के पिता.. और कई अन्य ने भी.।”

बिग बी ने अंत में लिखा, “एक-एक करके वे सभी जा रहे हैं। उद्योग को छोड़ कर अपने विशाल योगदान से वंचित होकर।” बिग बी और जगदीप ‘शोले’ (1975) और ‘शहंशाह’ (1988) जैसी फिल्मों में सह-कलाकार थे।


जगदीप के निधन से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, अनुपम खेर बोले- आप जैसा कोई कोई नहीं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)