ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना पॉजिटिव ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में नहीं हुआ सुधार, अस्पताल में भर्ती

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में COVID-19 से संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह डाउनिंग स्ट्रीट में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। हालाँकि, वह सरकार की ओर से इस आपदा से निपटने का काम करते रहेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरिस जॉन्सन में कोरोना इन्फेक्शन के हल्के लक्षण देखे गए और वह इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रफेसर क्रिस विटी की सलाह पर उनका टेस्ट कराया गया था जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।

ब्रिटेन में अब तक 12,000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 578 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन ने उन यूरोपीय देशों में है जिसने लॉकडाउन घोषित कर रखा और इसका उल्लंघन करने पर बोरिस जॉनसन सरकार ने सजा का भी प्रावधान किया है। लॉकडाउन के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि देश कोविड19 को नियंत्रित कर लेगा लेकिन एक दिन में 100 से ज्यादा मौतों से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)