Jharkhand: कोरोना पॉजिटिव शख्स ने कोविड अस्पताल में हथकड़ी लगे हाथों से पी शराब, आठ लोगों को किया गया सस्पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona positive person drank alcohol with handcuffed in Covid Hospital

झारखंड के धनबाद में एक अस्पताल के कोरोना वार्ड में मरीज के कथित तौर पर शराब पीने की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद आठ लोगों संस्पेंड कर दिए गए हैं। दरअसल, एक व्यक्ति ने कोरोना अस्पताल में शराब पीते हुए एक शख्स की तस्वीर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर  इस मामले को संज्ञान में लेने को कहा था।

धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह को रीट्वीट करते हुए इस विषय की जांच करने तथा इस अनियमितता के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएम के ट्विटर पर आदेश के बाद डीसी ने मामले की जांच कराई और एएसआई समेत आठ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।


आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी संटू गुप्ता की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रात में ही उसे जेल भेज दिया गया। धनबाद के सीओ सह इंसीडेंट कमांडर प्रशांत कुमार लायक की शिकायत पर आरोपी कतरास पंचगढ़ी के संटू गुप्ता तथा फोटो वायरल करनेवाले छोटू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ सरायढेला थाना में मामला दर्ज किया गया है।

घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात डॉ संजय कुमार, सिस्टर किरण कुमार व शारदा कुमारी तथा वार्ड ब्वॉय शंकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीसी ने सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया है। इस मामले में सुरक्षाकर्मियों की संलिप्तता की जांच के लिए एसएसपी को वरीय अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी।

सीएम के आदेश पर संज्ञान लेते हुए फौरन डीसी ने मामले की जांच के लिए एसडीओ राम महेश्वरम और डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश को सेंट्रल अस्पताल में बने कोविड 19 अस्पताल भेजा। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरायढेला थाने में आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन और महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


राज महेश्वरम, एसडीओ, धनबाद ने बताया कि कोविड अस्पताल में शराब पीने की जांच की गई। आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन और महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में दोषी अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)