दिल्ली: केंद्रीय श्रम मंत्रालय के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  
New cases of Covid-19 increasing in Delhi, pressure on hospitals

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के 11 कर्मचारियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूज़ एजेंसी भाषा ने एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के दो कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि पिछले सप्ताह हुई थी, जिसके बाद श्रम शक्ति भवन (Shram Shakti Bhawan) को दो दिन (4-5 जून) के लिए सेनेटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया था।

बता दें कि मंत्रालय श्रम शक्ति भवन में ही है और अब उसके अन्य कर्मियों की जांच कराई जा रही है। सूत्र ने कहा, ‘श्रम और रोजगार मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनो, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, छह सहायकों और एक चालक को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।’


सूत्र ने यह भी बताया कि श्रम सचिव हीरालाल समरिया और एक अतिरिक्त सचिव की शुरुआती जांच में कोविड-19 संक्रमण नहीं होने का पता चला है। सरकार ने पिछले बुधवार को श्रम शक्ति भवन को दो दिन के लिए सील करने का आदेश दिया था। श्रम शक्ति भवन में ही ऊर्जा और जल शक्ति मंत्रालय भी हैं। श्रम शक्ति भवन में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को गुरुवार और शुक्रवार को घर से काम करने को कहा गया था।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, खांसी और हल्के बुखार की शिकायत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)