DDA दे रहा है दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 40% तक घटाए गए फ्लैट्स के दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
DDA reduced prices of flats by 40%

अगर आप काफी दिनों से दिल्ली में अपना घर खरीदने की सोच रहे है तो डीडीए की ओर से विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत बन चुके फ्लैटों की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है। डीडीए के पास इस समय लगभग साढ़े आठ हजार (8500) फ्लैट मौजूद हैं, जिन्हें ग्राहकों का इंतजार है।

दरअसल इनमें बड़ी संख्या में ईडब्लूएस श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। हाल ही में डीडीए की ओर से राष्ट्रमंडल खेलों के समय अक्षरधाम मंदिर के निकट बनाए गए फ्लैटों पर लगभग 30 प्रतिशत की रियायत दी गई है। 2019 की आवासीय योजनाओं पर भी 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक की छूट है।


राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के दौरान तीन बेडरूम (Bedroom) वाले ये लग्जरी फ्लैट तैयार हुए थे तो इनमें से कई फ्लैट्स के दाम 7 करोड़ रुपये से ज्यादा तक मिल गए थे, लेकिन अब इतने महंगे दाम में इन फ्लैट्स में ग्राहकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इसे देखते हुए डीडीए (DDA) ने इनकी कीमत घटाकर 4 करोड़ रुपये कर दी है। डीडीए (DDA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बिक्री सिर्फ सरकारी एजेंसियों को करने की शर्त रखी गई है और इस तरह की एजेंसियों ने कीमतें कम करने का अनुरोध किया था।

नहीं मिल रहे खरीददार-

डीडीए को खाली पड़े 8,500 से ज्यादा फ्लैट्स के लिए खरीदार नहीं मिल रहे। इन फ्लैट्स की कीमतों में इतनी कमी इसलिए आई क्योंकि आकर्षक ऑफर के बावजूद लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। डीडीए इस समय पुरानी स्कीमों के तहत बिकने से रह गए इन फ्लैट्स के लिए कई स्कीम चला रहा है। इनमें सबसे बड़ी स्कीम नरेला में 6,273 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की है।


10 से 40 प्रतिशत छूट देने के बाद ये फ्लैट 9.55 से 12.29 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। इसके बावजूद डीडीए को खरीदार नहीं मिल रहे। दूसरी योजना एक कमरे वाले एलआईजी फ्लैट्स की है। ये फ्लैट नरेला, रोहिणी और सिरसपुर में हैं। आपको बता दें कि साल 2014 और 2017 की आवासीय योजना में आवंटियों ने इन फ्लैट्स को लौटा दिया था।

ग्राहकों की जा रही है भारी छूट-

इन फ्लैटों की कीमत 14-15 लाख रुपये है। विशेष बात यह कि ये सभी फ्लैट 10 से 40 फीसद तक की रियायती दरों पर दिए जाएंगे। निर्माण लागत में 40 फीसद छूट नरेला के पॉकेट 1 ए, 1 बी और 1 सी, में बने 6,536 फ्लैटों पर रहेगी। जबकि पॉकेट जी 7/जी 8, सेक्टर ए में बने 960 फ्लैटों पर यह छूट 10 फीसद होगी। दरअसल, आवासीय योजना 2019 में दो श्रेणी के ईडब्ल्यूएस फ्लैट लांच किए गए थे।

कुछ फ्लैट तो पुराने बने हुए थे, जबकि 6,536 फ्लैटों का निर्माण नया किया गया था। इन नए फ्लैटों की कीमत 17 से 19 लाख रुपए तक रखी गई थी। इन फ्लैटों पर 40 फीसद छूट के बाद इनकी कीमत में लगभग 5 लाख रुपये तक का अंतर आ जाएगा। जबकि पुराने फ्लैटों की कीमत 10 लाख रुपये है, जिन पर 10 फीसद की छूट दी जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)