दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद AAP-कांग्रेस में गठबंधन लगभग तय, जल्द होगा ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद AAP-कांग्रेस में गठबंधन लगभग तय, जल्द होगा ऐलान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से चल रही बातचीत सफल होती दिख रही है। सीटों पर  सैद्धांतिक सहमति बन गई है और सीटों का बंटवारा भी हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव व दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के साथ AAP सांसद संजय सिंह ने गठबंधन का मसौदा भी तैयार कर लिया है। अब केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस पर मुहर लगने का इंतजार है। गठबंधन की घोषणा भी जल्द ही चाको और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से कर दी जाएगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभी तक कांग्रेस की ओर से गठबंधन का मोर्चा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद ने संभाल रखा था, लेकिन राहुल ने हाल ही में दिल्ली प्रभारी होने के नाते चाको को इस पर अंतिम मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के मद्देनजर बुधवार शाम चाको और संजय सिंह के बीच लंबी मुलाकात हुई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)