दिल्ली: चांदनी चौक से MLA अलका लांबा ने AAP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: चांदनी चौक से MLA अलका लांबा ने AAP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र से विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रही थीं।  अलका लांबा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)  का साथ छोड़ दिया है और अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है। पिछले दिनों अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अलका जल्द ही कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकती हैं।

अलका लांबा (Alka Lamba) ने ट्वीट किया, आम आदमी पार्टी को ‘गुड बाय’ कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना का वक्त आ गया है। पिछले 6 सालों की यात्रा मेरे लिए अच्छी सीख रही। सबको धन्यवाद।


बता दें, आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अलका लांबा (Alka Lamba) 20 सालों तक कांग्रेस से जुड़ी रहीं लेकिन साल 2013 में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन कर ली और चांदनी चौक  से चुनाव जीता था। इस तरह यदि वह कांग्रेस का दामन थामती हैं तो वह उनकी ‘घर वापसी’ ही होगी। हालांकि अभी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उनकी ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था। वहीं 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।


AAP के एक और विधायक संदीप कुमार की सदस्यता रद्द, चुनाव में किया था बसपा का प्रचार

कपिल मिश्रा के बाद AAP के दो और बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, बीजेपी में हुए थे शामिल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)