दिल्ली चुनाव: स्कूल ड्रॉप आउट हैं हरि नगर से BJP के उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा, विवादों से रहा है पुराना नाता

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: स्कूल ड्रॉप आउट हैं हरिनगर से BJP के उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा, विवादों से रहा है पुराना नाता

दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को टिकट दिया है। मंगलवार को बग्गा ने हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भी भर दिया है। वैसे तो तेजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता होते हैं, लेकिन फ़ौरी तौर पर उनकी पहचान सोशल मीडिया ट्रोल जैसी है। खासकर, ट्विटर पर वह बीजेपी के मुखर और विपक्ष पर हमलावर चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं। जब उनको बीजेपी की पहली लिस्ट में टिकट नहीं मिला था तब भी ट्विटर पर खूब माहौल बना था और अब जब मिल गया है तब भी माहौल बना हुआ है। आइये जानते हैं हरिनगर से बीजेपी कैंडिडेट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बारे में…

कौन हैं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा

तेजिंदर बग्गा के ट्विटर बायो के मुताबिक, वह एक स्वयंसेवक हैं और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं। साथ ही वो टी-शर्ट भैया के संस्थापक हैं। इसके अलावा श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायी हैं और भगत सिंह के भक्त हैं। लेकिन ये तो उनका वर्चुअल वर्ल्ड का आत्मपरिचय यानि सेल्फ इंट्रोडक्शन है। इसके अलावा असल दुनिया में भी उनकी एक अलग पहचान है।


34 वर्षीय तेजिंदर बग्गा ने अपने करियर की शुरुआत भगत सिंह क्रांति सेना नामक एक धुर राष्ट्रवादी संगठन से की। बग्गा के इस संगठन पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और अरुंधति रॉय जैसे राजनीतिक और वैचारिक विरोधियों पर शारीरिक हमला करने का आरोप है।

नड्डा और शाह ने दिल्ली भाजपा की चुनावी तैयारियों का लिया जायजा

इसके अलावा बग्गा ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चाय भी बेची थी। हाल की बात करें तो बग्गा ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का विरोध किया था और फिल्म के बहिष्कार के लिए ट्विटर पर बाक़ायदा कैंपेन भी चलाया था। दरअसल, फिल्म रिलीज होने से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू गईं थी और हिंसा में घायल छात्रों से मिली थीं।

इसके अलावा तेजिंदर बग्गा NaMo पत्रिका के एडिटर भी हैं। ये एक ऑनलाइन पोर्टल है और इसे भगत सिंह क्रांति सेना चलाती है। इस पोर्टल पर पीएम मोदी द्वारा चलाई गईं योजनाओं और नीतियों का प्रचार किया जाता है। बग्गा के कई दिग्गज आरएसएस नेताओं और बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हैं।


स्कूल ड्रॉप आउट हैं बग्गा

मंगलवार को हरिनगर से पर्चा दाखिल करने के बाद तेजिंदर बग्गा की संपत्ति और पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा विवरण भी सामने आया है। बग्गा ने अपने शपथपत्र में 18.90 लाख रूपये की चल संपत्ति घोषित की है, जिसमें एक कार भी शामिल है। वहीं, अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो तेजिंदर बग्गा ने इग्नू (IGNOU) से बैचलर प्रेपरेटरी प्रोग्राम (BPP) में दाखिला लिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने नेशनल डिफेन्स यूनिवर्सिटी, रिपब्लिक ऑफ़ चाइना ताइवान से नेशनल डेवलपमेंट कोर्स में डिप्लोमा किया है।

दिल्ली चुनाव: स्कूल ड्रॉप आउट हैं हरिनगर से BJP के उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा, विवादों से रहा है पुराना नाता

आपको बता दें कि बैचलर्स प्रिपेरेटरी प्रोग्राम मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है जिनके पास औपचारिक शिक्षा नहीं होती है। यह कार्यक्रम या पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए है जो किसी कारणवश 10 + 2 की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए (स्कूल ड्रॉप आउट) हों, लेकिन बीए, बीकॉम और उसके बाद की उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक हैं। बीपीपी एक ब्रिज कोर्स की तरह उन्हें स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए सक्षम बनाता है। देश के कुछ चुनिंदा संस्थानों में ही ये प्रोग्राम उपलब्ध है।

बहरहाल, दिल्ली विधानसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही बग्गा ने अपने प्रचार अभियान के लिए “बग्गा बग्गा, हर जगह” रैप गीत भी शेयर किया और जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इस वीडियो में गीत के साथ ही उन्होंने बताया है कि विधानसभा चुनाव में वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से किस प्रकार मुकाबला करेंगे। बीजेपी बग्गा के जरिए युवाओं को आकर्षित करना चाह रही है, साथ ही बग्गा के जरिये सिख वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है।


दिल्ली चुनाव: बीजेपी की ओर से सुनील यादव ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)