दिल्ली: कांग्रेस पार्षद ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा- विधानसभा में CAA-NRC-NPR के खिलाफ लाएं प्रस्ताव

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: कांग्रेस पार्षद ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा- विधानसभा में CAA-NRC-NPR के खिलाफ लाएं प्रस्ताव

दिल्ली के दरियागंज से कांग्रेस पार्षद यास्मीन किदवई ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। यास्मीन ने शनिवार को ट्विटर पर इस चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा कि मैंने सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि दिल्ली विधानसभा के आगामी सत्र में वह एनआरसी, एनपीएआर और नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर जनता द्वारा जताए गए भरोसे का सम्मान करें।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों पर चुप्पी के लिए कांग्रेस लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधती रही है। अब कांग्रेस नेता ने केजरीवाल से इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। सीएए के खिलाफ देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष अजय माकन ने एलान किया था कि अगर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली में एनआरसी और नागरिक संशोधन अधिनियम के वर्तमान स्वरूप को लागू नहीं किया जाएगा। हालाँकि, कांग्रेस को चुनाव में इसका कुछ खास फायदा नहीं मिला और चुनाव नतीजों में पार्टी अपना खाता खोलने में नाकाम रही।


केजरीवाल की तारीफ पर कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा-अजय माकन में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)