पहले गला काटा, फिर फांसी लगाई, फिर भी नहीं मरा तो डॉक्टर ने लगाई छत से छलांग

  • Follow Newsd Hindi On  
पहले गला काटा, फिर फांसी लगाई नहीं मरा तो छत से कूदकर डॉक्टर ने दी जान

दिल्ली के भाई परमानंद इलाके में मंगलवार सुबह बुजुर्ग डॉक्टर ने आत्महत्या करने के लिए पहले गला काटने और फिर फांसी लगाने का प्रयास किया। मगर वह इसमें सफल नहीं हो सके तो अपने मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

मृतक की पहचान डॉ. विपिन बजाज (65 साल) के तौर पर हुई है। शव के गले पर कटे होने का निशान है और शरीर पर ऊंचाई से गिरने के कारण चोट लगी है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। हालांकि, मुखर्जी नगर पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के अनुसार, डॉ. विपिन बजाज परमानंद इलाके में मकान संख्या 1013 के सेकेंड फ्लोर पर रहते थे। उनके परिवार में पत्नी डॉ. अंजू बजाज और बेटी डॉ. मेघना बजाज हैं। अंजू दिल्ली विश्वविद्यालय के एआरएसडी कॉलेज में प्रोफेसर हैं और मेघना एमबीबीएस करने के बाद जीटीबी अस्पताल में एमडी एनिस्थिसिया की सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। डॉ. विपिन पहले जीटीबी अस्पताल एवं जीबी पंत में नौकरी करते थे। फिर नौकरी छोड़कर वह प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे। मगर कुछ समय पूर्व उन्होंने प्राइवेट प्रैक्टिस भी बंद कर दी थी।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे अंजू की नींद खुली तो उन्होंने अपने पति का शव घर के पीछे वाली गली में पड़ा देखा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेज दिया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके की जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि विपिन ने आत्महत्या की है। पहले विपिन ने ब्लेड से अपना गला काटने की कोशिश की। फिर साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटकने की कोशिश भी की। इसके लिए बेड पर स्टूल भी रखा गया था, लेकिन उंचाई अधिक के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। घर में परिजनों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति के आने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए इसे खुदकुशी माना जा रहा है।

अकेले रहना पसंद था


आसपास के लोगों से मालूम हुआ है कि डॉ. बजाज अकेले रहना पसंद करते थे। उन्हें किसी ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए नहीं देखा गया। हालांकि, परिजनों ने उनके किसी भी तरह के अवसाद में होने की बात से इंकार किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)