रुपए में लौटी तेजी, डॉलर के मुकाबले 21 पैसे हुआ मजबूत

  • Follow Newsd Hindi On  

डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में मजबूती मंगलवार को भी बनी रही। रुपया सुबह नौ बजे 11 पैसे की मजबूती के साथ 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और बढ़त बनाते हुए 69.42 पर आ गया। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे की मजबूती के साथ 69.26 पर बंद हुआ था।

करेंसी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम घटने से रुपये को मजबूती मिली है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है, जिससे रुपया ताकतवर हुआ है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)