दिल्ली : रोड शो के दौरान एक साथ दिखे दो-दो गौतम गंभीर, तस्वीर हुई वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग में महज 2 दिन बचे हैं ऐसे में सभी पार्टीयों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर इस बार सियासत सबसे ज्यादा गरम है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी से आतिशी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने यहां से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया है। चुनाव प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की एक फोटो वॉयरल हो रही है जिसमें  एक साथ दो गंभीर दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर गंभीर को ट्रोल भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोटो को टीवी 9 के पत्रकार कुमार कुंदन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘कौन है असली गौतम गंभीर बूझो तो जाने! जीप पर जनता से हार पहने अथवा गंभीर मुद्रा में गाड़ी की पहली सीट पर बैठे!’


आपको बता दें कि हाल ही में आतिशी ने गौतम गंभीर पर अपने खिलाफ ‘अश्लील और अपमानजक पर्चे’ बंटवाने का आरोप लगाया है। BJP उम्मीदवार पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए आतिशी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं थी। गौतम गंभीर ने भी इस पर पलटवार करते हुए इसे AAP पर चुनाव जीतने के लिए ओछी हरकत का आरोप लगाते हुए आतिशी और अरविंद केजरीवाल को खुद पर लगे आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है। देर रात गंभीर ने आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)