पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना संक्रमित, ट्विटर पर खुद दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
No improvement in the condition of former President Pranab Mukherjee, still on ventilator support

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके चपेट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) भी आ गए हैं। दरअसल, प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में उन्होंने खुद ट्विटर पर जानकारी दी है।

प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया कि किसी अन्य प्रॉसिजर के लिए अस्पताल गया था जहां मुझे पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि वो सभी अपना टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं।


पिछले कई दिनों से बड़े-बड़े नेता कोरोना की चपेट में आए। गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना संकमित पाए गए हैं।

जैसे ही दिग्गज मुखर्जी ने इस बारे में जानकारी दी, कई नेता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने ट्वीट किया, “मैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से चिंतित हूं। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख चौधरी अनिल कुमार और कई अन्य नेताओं ने भी मुखर्जी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की। भारत में कोरोना के 62,064 ने मामले आने के साथ सोमवार को कुल मामलों की संख्या 2,215,074 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 1,000 से अधिक लोगों की मौत के साथ, कोरोना से देश में अब तक 44,386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)