लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने काटा उदित राज का टिकट, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस होंगे उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने काटा उदित राज का टिकट, उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस होंगे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने दिल्ली में अपने सातवें उम्मीदवार के रूप में सिंगर हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने यहां से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है।न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उदित राज की जगह बीजेपी ने गायक हंस राज हंस को मैदान में उतारा है।

गौरतलब है कि सिंगर हंस राज हंस बीजेपी से पहले कई और राजनीतिक दलों में रह चुके हैं। सिंगर हंस राज हंस ने अपने राजनीतिक दल की शुरुआत शिरोमणी अकाली दल से की थी। वह साल 2009 में जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे, मगर उसमें उनकी हार हुई थी। फिर वह बाद में कांग्रेस में भी शामिल हुए थे. और अब साल 2016 के बाद वह बीजेपी में ही हैं।


बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद उदित राज ने आज सुबह कहा था कि यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और वह उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।


उदित राज ने ट्वीट किया, ‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा। खबरों के अनुसार  राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)