Gold and Silver prices today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या हो गया है भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold prices rise today know how much will increase in festivals

देश में बढ़ती महंगाई और कोरोना के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है, जिससे लोग अपनी पूंजी कंपनियों में निवेश करने के बजाये गोल्ड और सिल्वर में निवेश कर रहे है। सोने के दाम पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है।

निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं। इस पेज पर सोने के दाम देश के सोना व्यापारियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर प्रकाशित किये जाते हैं। आप हर रोज सोने के दाम यहां पर देख सकते हैं।


गुड रिटर्न के हिसाब से सोने की कीमतें 46,800 रुपये से बढ़कर 46,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं, जबकि चांदी शुक्रवार को 47,600 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 47,610 रुपये हो गई।

दिल्ली में, 22 कैरेट सोने की कीमत 46,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि चेन्नई में यह 46,170 रुपये है। गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में यह दर 47,200 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमतें 50,380 रुपये हैं।

एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.40 प्रतिशत गिरकर 47,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी का जुलाई वायदा करीब 0.69 प्रतिशत बढ़कर 48,116 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।


सोने की कीमतें (Gold Price on 25th June 2020)-

गुरुवार को सोने की कीमतों में 293 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद 10 ग्राम सोने का नया भाव 49,072 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।

चांदी की कीमतें (Silver Price on 25th June 2020)

गुरुवार को यहां एक किलोग्राम चांदी ,के भाव में 598 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद एक किलो चांदी का नया भाव घटकर 48,705 रुपये हो गया है।

आपको बता दें कि हॉलमार्का वाला 24 कैरेट के होते है, वहीं साधारण गोल्ड 22 कैरेट के होते है। इसलिए अगर आप किसी दुकान से हॉलमार्का वाले गोल्ड लेते है तो वे 24 कैरेट का होता है, जिससे अगर आप उसी गोल्ड किसी कारणवश ज्वैलरी के दुकान में वापस करते हैं तो वो आपको पुराने लगी हुई कीमत पर पैसे का भुगतान करता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)