Gold Price Today: सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानिए अलग-अलग शहरों में क्या चल रहा है रेट

  • Follow Newsd Hindi On  

Gold Price Today: हल्की बढ़त के बीच लगातार गिराट देख रहे सोने के दामों (Gold Price Today) में मंगलवार की ट्रेडिंग में हल्की तेजी आई और सोना थोड़ा सुधरा दिखाई दिया। दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market)में मंगलवार को सोना 45 रुपये सुधर कर 44,481 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने दी। पिछला बंद भाव 44,436 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी में भी चमक देखी गयी और इसका भाव प्रति किलोग्राम 116 रुपये सुधर कर 66,740 रुपये पर पहुंच गया। पिछले दिन का बंद भाव 66,624 रुपये प्रति किलोग्राम था।


Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,160 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,840 और 24 कैरेट सोना 44,840 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,270 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,910 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,270 और 24 कैरेट 46,110 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।

वहीं अगर, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है।
ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं-

24 कैरेट- 4,486
22 कैरेट- 4,334
18 कैरेट- 3,589
14 कैरेट- 2,982


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)