Gold Silver Rate Today 11 Jan 2021: आज फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका, खुल गई है भारत सरकार की ये स्कीम

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 48300 रुपये हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत, जानें 22 जून का ताजा भाव

Gold Silver Rate Today 11 Jan 2021: आज से आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है। सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की 10वीं सीरीज (Tranche-X ) आज से खुल गई है। जिसमें आप 15 जनवरी 2021 तक निवेश कर सकते हैं। बीते 6 महीने से मार्केट में सोने की कीमतें 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बनी हुई हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज में गोल्ड की कीमत 5000 रुपये प्रति ग्राम तय की गईं थीं। हालांकि MCX (MCX Free Gold Silver Trading Calls) पर सोने का वायदा अपनी ऊंचाई से करीब 6 हजार रुपये तक सस्ता है।

वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से बुलियन (Live Hallmark Gold Rate) को सपोर्ट भी मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि मिलेजुले फंडामेंटल होने की वजह से सोने-चांदी में आज सीमित दायरे का कारोबार हो सकता है।


भारत सरकार ये लिया फैसला

भारत सरकार (Government of India) ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (fifty rupees only) प्रति ग्राम छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। इस तरह के निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्‍य 5,054 रुपये (पांच हजार चौवन रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।

1 ग्राम सोने में भी कर सकते हैं निवेश You can also invest in 1 gram of gold

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आप यहां एक साल में कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने से आपको टैक्स छूट भी मिलती है। Sovereign Gold Bond को आप अपने बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें Highlights of Sovereign Gold Bond Scheme

  • नवंबर 2015 में इस योजना की शुरुआत हुई थी। इससे फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाने और सोने की खरीद में इस्‍तेमाल होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है।
  • घर में सोना खरीद कर रखने के बजाए अगर आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं।
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक कारोबारी साल में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है।
  • वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है।
  • कोई भी व्यक्ति या HUF एक कारोबारी साल में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बान्ड खरीद सकता है।
  • कुल मिलाकर व्यक्तिगत तौर पर बॉन्ड खरीदने की सीमा 4 किलो है।
  • ट्रस्ट या संगठन के लिए 20 किलोग्राम तय की गई है। इस योजना की मैच्‍योरिटी मियाद 8 साल है।
  • अगर फिर भी बॉन्ड बेचना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल का इंतजार करना होगा।
    इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।
  • स्कीम के तहत निवेश पर 5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)