जुलाई से सस्ता AC उपलब्ध कराएगी सरकार, जानें कैसे खरीद सकते हैं आप

  • Follow Newsd Hindi On  

गर्मियों को मौसम आते ही मार्केट में एयर कंडीशन (AC) की मांग बढ़ जाती है। हर कोई अपने घर में  AC लगवाना चाहता है लेकिन इसके महंगे होने की वजह से इसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर आप भी इस गर्मी अपने घर में AC  की हवा खीना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार अब हर घर तक एसी पहुंचाने के लिए सस्ता एसी बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है।

आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक सरकार लोगों को बाजार कीमत से 15 से 20 फीसदी तक सस्ता AC खरीदने का मौका देगी। ये AC सरकारी कंपनी EESL लॉन्च करेगी। इस AC की कीमत आपके बजट में होगी और साथ ही यह कम बिजली इस्तेमाल करेगा।


ऑनलाइन सुविधा

सरकार के इस पहल में खास बात ये भी है कि इसे आप घर बैठे एक क्लिक पर खरीद सकते हैं और चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। अपनी पुरानी AC से बदल भी सकते हैं। इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी। सरकार ये सुविधा अगले एक-डेढ़ महीने में देगी। खराब होने पर आपको कंपनियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। एलजी, पेनासोनिक, ब्लू स्टार, गोदरेज जैसी कंपनियां AC सप्लाई करने की रेस में हैं।

24 घंटे में डिलिवरी

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर ये एसी आपके घर में लगाने की गारंटी है। इसके लिए सरकारी कंपनी EESL जुलाई से आम ग्राहकों के लिए मार्केट प्लेस लॉन्च करेगी।

आपको बता दें कि EESL वही कंपनी है जिसने देश के कई घरों में सस्ता LED बल्ब और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराया था। अब कंपनी का लक्ष्य घर-घर सस्ता AC पहुंचाने का है। इस कंपनी ने सस्ते ट्यूबलाइट और पंखे को बेचने का काम बिजली देने वाली कंपनी Discom के साथ मिल कर किया था।


गौरतलब है कि जानकारी के अनुसार ग्राहक को जुलाई तक सस्ते एसी मिलने शुरू हो जाएंगे। वहीं, कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का टारगेट रखा है। ध्यान रहे इस एसी को वही ग्राहक खरीद सकते हैं जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)