बिना एक्टिंग सीखे ही एक्टर बनने वाले अक्षय खन्ना, आज मना रहे हैं जन्मदिन

  • Follow Newsd Hindi On  
बिना एक्टिंग सीखे ही एक्टर बनने वाले अक्षय खन्ना, आज मना रहे हैं जन्मदिन

बॉलीवुड के जाने माने वेटरन एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना का आज जन्मदिन है। अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च साल 1975 में हुआ था। महज 18 साल की उम्र में फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले अक्षय का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने लुक्स से नहीं बल्कि एक्टिंग के दम पर अपनी जगह बनाई।

अक्षय की शुरुआत और हिट-फ्लाप का ग्राफ

अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता विनोद खन्ना के साथ काम किया। हालांकि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई लेकिन इसके बाद अक्षय की इसी साल जे पी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई। इस फिल्म में हालांकि बहुत सारे स्टार एक्टर थे, लेकिन अक्षय अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे और फिल्म जबरदस्त हिट हुई। इसके बाद अक्षय कई सारी फिल्मों में नजर आए लेकिन सभी फिल्में बुरी तरह पिट गई जिसमें मोहब्बत, कुदरत, लावारिस, भाई-भाई और डोली सजा के रखना फिल्म शामिल है।


बिना एक्टिंग सीखे ही एक्टर बनने वाले अक्षय खन्ना, आज मना रहे हैं जन्मदिन

‘दिल चाहता है’ ने दिल जीता लिया

1999 में ऐश्वर्या राय के साथ आई फिल्म ‘आ अब लौट चले’ से अक्षय के करियर को थोड़ा सहारा मिला। इसके बाद दोनों की जोड़ी ‘ताल’ फिल्म में दिखाई दी। हालांकि अक्षय को करियर को अभी भी सफलता की तलाश थी। साल 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट बनीं। फिल्म में उनके अभिनय को बेहद सराहा गया। इसके बाद ‘हमराज’ और ‘गांधी माय फादर’ में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। श्रीदेवी के साथ अक्षय ‘मॉम’ फिल्म में नजर आए थे। इसके बाद ‘इत्तेफाक’ में उन्होंने दमदार एक्टींग की। अक्षय खन्ना ने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर संजीदा हर तरह का रोल निभाया। कभी प्रेमी, कभी विलेन तो कभी देश भक्त के किरदार को निभाते नजर आए।

फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित हैं

अक्षय खन्ना को उनके दमदार अभिनय के लिए दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। पहली बार अक्षय खन्ना को फिल्म बॉर्डर में अपने अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। तो वहीं दूसरी बार अक्षय को फिल्म दिल चाहता है में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था।


बिना एक्टिंग सीखे ही एक्टर बनने वाले अक्षय खन्ना, आज मना रहे हैं जन्मदिन

उतार-चढ़ाव से कभी नहीं हारे अक्षय

अक्षय की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं माना। शायद कम ही लोग जानते होंगे की अक्षय खन्ना ने कभी भी एक्टिंग नहीं सीखी और न ही ज्यादा हिन्दी फिल्में देखी। बावजूद इसके अक्षय को हमेशा ऐसा लगता था कि वह एक्टर ही बनेंगे। हालांकि विनोद खन्ना की मौत से अक्षय काफी टूट गए थे और उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी भी बना ली थी। अक्षय खन्ना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म  द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में  नजर आए। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के  मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी है ।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)