IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, रैना के बाद हरभजन सिंह ने भी आईपीएल से किया किनारा

  • Follow Newsd Hindi On  
Harbhajan Singh Second CSK Player to Withdraw from IPL After Raina

IPL 2020:  स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आगामी आईपीएल एडिशन से हटने का फैसला किया है। हरभजन के आईपीएल में नहीं खेलने पर पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे जिस पर शुक्रवार को विराम लग गया। आपको बता दें कि हरभजन सीएसके के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे।

यूएई (UAE) के लिए रवाना होने से पहले सीएसके टीम का चेपुक में पांच दिन का ट्रेनिंग कैंप लगा था। इस कैंप में भी हरभजन सिंह औऱ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन जहां जडेजा टीम के साथ यूएई पहुंचे वहीं हरभजन सिंह भारत में ही थे। मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक भज्जी ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल न खेलने का फैसला किया है।


रैना और हरभजन दोनों का सीएसके में न होना टीम की मुश्किलें बढ़ाएगा। सुरेश रैना टीम के नंबर तीन के नियमित बल्लेबाज हैं। वहीं हरभजन सिंह टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं। पिछले सीजन में भज्जी ने सीएसके की तरफ से 16 विकेट हासिल किए थे और वह पर्पल कैप की रेस में शामिल थे।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भज्जी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोरोना की वजह से इस बार का आईपीएल यूएई में तीन अलग-अलग जगहों पर खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाली इस टी-20 लीग में संक्रमण से बचाव के लिए काफी एहतियात बरते जा रहे हैं।

हालांकि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि भज्जी देर-सवेर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन अब उनके आईपीएल में न खेलने की पुष्टि हो चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ सपॉर्ट स्टाफ सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसी वजह से टीम का क्वारंटीन पीरियड भी बढ़ा दिया गया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)