वीर चक्र से सम्मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान, पाकिस्तानी F-16 को किया था ढ़ेर

  • Follow Newsd Hindi On  
वीर चक्र से सम्मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान, पाकिस्तानी F-16 को किया था ढ़ेर

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthman) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) पर वीर चक्र सम्मान (Vir Chakra Award) से सम्मानित किया जाएगा।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में की गई आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक के बाद उपजे तनाव के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 विमान को गिरा दिया था। बता दें कि वीर चक्र भारत का युद्ध के समय का वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। वरीयता में यह महावीर चक्र के बाद आता है।


विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई महिला कौन है?

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने 27 फरवरी, 2019 को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्‍तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान उनका मिग-21 बाइसन भी हादसे का शिकार हो गया था और वह पैराशूट से उतरने के दौरान पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (PoK) में जा पहुंचे। पाकिस्‍तान की सेना ने उन्‍हें वहां से अपनी हिरासत में ले लिया, पर पाकिस्‍तानी कैद में होने के बावजूद उन्‍होंने जो हौसला दिखाया, उससे करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। हालांकि भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था। उसके बाद अभिनंदन वर्थमान का देश में नायक की तरह स्वागत हुआ था।


विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के सम्मान में बदला पूरी यूनिट का नाम


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)