IND vs NZ 1st ODI : छोटे मैदान पर भारतीय गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा, कब और कहाँ देखें मैच

  • Follow Newsd Hindi On  
नेपियर वनडे : छोटे मैदान पर भारतीय गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा (प्रीव्यू)

IND vs NZ 1st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ का पहला मैच कल सुबह 7:30 बजे(भारतीय समयानुसार) खेला जायेगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों की हालिया फॉर्म लाजवाब है। मेजबान न्यूजीलैंड ने हाल ही में खेली गई घरेलू सीरीज में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया है। दूसरी ओर, नंबर एक दर्जे की टेस्ट टीम भारत ने तो ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। यह दौरा हालांकि भारत के लिए आस्ट्रेलिया दौरे की अपेक्षा ज्यादा चुनौतीपूर्ण और मजेदार होगा। उसकी दो वजह हैं; एक किवी टीम अपने घर में संतुलित है और खतरनाक भीदूसरा कारण यहां के छोटे मैदान जहां भारतीय गेंदबाजों की अंतिम ओवर्स की अग्नि परीक्षा का टेस्ट भी होगा। किवी टीम के गेंदबाजों को अपने घर में रन बचाने का काफी अनुभव है लेकिन भारतीय गेंदबाजों को इसके लिए नए तरीके खोजने होंगे। आस्ट्रेलिया के मैदान न्यूजीलैंड की अपेक्षा काफी बड़े होते हैं और वहां गेंदबाजों को फायदा मिलता है लेकिन न्यूजीलैंड में छोटे मैदानों के कारण गेंदबाजों को काफी मार कहानी पड़ती है।

भारत की ताकत बल्लेबाज़ी

बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम ही भारत की ताकत है। रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला आस्ट्रेलिया में जमकर बोला है, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एकदम शांत रहे। मध्यक्रम में भारत के लिए सबसे अच्छी बात है कि महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव की फॉर्म भी लौट आई है और इन्हीं दोनों के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल की थी। हालांकि, आस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में भारत की जीत की अहम वजह धोनी का तीनों मैचों में अर्धशतक रहा था। टीम इंडिया की धोनी से उसी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद होगी। साथ ही जाधव भी अपने बल्ले की चमक को बरकरार रख विश्व कप के लिए दावे को मजबूत करना चाहेंगे।


भुवनेश्वर कुमार, और मोहम्मद शमी के कंधों पर भी टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण को संभालने और शुरुआती विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वही स्पिनर के तौर पर चहल और कुलदीप का खेलना लगभग तय है। वही आल-राउंडर के तौर का जडेजा की जगह भी लगभग निश्चित है, ऐसे में विजय शंकर के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना थोड़ा सा मुश्किल है।

किवी टीम की बात की जाए तो वह बेहद संतुलित टीम है। टॉम लाथम और ट्रैंट बाउल्ट की वापसी से उसे और मजबूती मिली है। बाउल्ट श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में नहीं खेले थे। उसके ऊपरी क्रम में कप्तान केन विलियम्सन, लाथम, मार्टिन गुप्टिल जैसे नाम हैं तो वहीं मध्यक्रम में रॉस टेलर जैसा नाम है। कोलिन मुनरो वनडे में हालांकि टी-20 की सफलता को जारी रख पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

टीम के शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में अच्छा संयोजन है जो भारत के लिए चिंता का सबब है। भारतीय गेंदबाजों के लिए गुप्टिल और टेलर सिरदर्द साबित हो सकते हैं क्योंकि इन दोनों के पास अनुभव भी है और अपने घर में यह दोनों हमेशा अपनी श्रेष्ठ फॉर्म का परिचय देते आए हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच कब और कहां देखें:

  1. सीरीज का पहला वनडे मैच नेपियर में खेला जाएगा।
  2. यह मैच सुबह 7.30 बजे (भारतीय समय) से देखा जा सकता है।
  3. मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
  4. मैच का ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, विजय शंकर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लौकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।


IND vs NZ 1st ODI: जानिये कितना गरजा है धोनी का बल्ला

ICC अवॉर्ड्स में किंग कोहली का कमाल, जीते ये तीन पुरस्कार

सभी 5 क्रिकेट चयनकर्ताओं को 20-20 लाख रुपये का पुरस्कार

Video: जब धोनी ने कहा, गेंद ले लो नहीं तो कहेंगे संन्यास ले रहा हूँ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)