73 साल के हुए लालू प्रसाद यादव, जन्मदिन मनाने के लिए पिता के पास पहुंचे तेजस्वी

  • Follow Newsd Hindi On  
Ranchi, Lalu Prasad 73rd birthday, Lalu Prasad birthday will be celebrated in RIMS Campus, Lalu Son Tejaswi, Lalu Birthday, Tejashwi Yadav reached ranchi for celebration, Corona Lockdown,

Lalu Prasad Yadav Birthday: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज अपना 73वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने का एलान किया है। आज के दिन को आरजेडी ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगी।

रांची (Ranchi) के रिम्‍स में अपने पिता से मिलने पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि हम राजद प्रमुख का जन्‍मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहे हैं। राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के गुरुवार को 73 साल के होने की खुशी में राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से हजारों गरीबों को भोजन कराया जा रहा है।


चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू रिम्स में इलाजरत हैं, उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रिम्स में केक काटकर पिता का जन्मदिन मनाएंगे। जन्मदिन के अवसर पर तेजस्‍वी यादव 73 पाउंड का केक काटेंगे। 30 हजार रुपये में तैयार हुए इस केक का आर्डर एक सप्ताह पूर्व ही दे दिया गया था।

पिता का जन्मदिन (Birthday) मनाने के लिए तेजस्वी बुधवार की शाम रांची पहुंचे। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर मैं यहां अपने पिता से मुलाकात कर शुभकामनाएं देने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी (BJP) पर भी तंस कसा।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने देशभर में 73 हजार एलईडी के माध्यम से की जा रही बीजेपी (BJP) की वर्चुअल रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि ये करोड़ों रुपये भूखे गरीबों पर खर्च किए जाते तो इस कोरोना (Corona) काल में गरीबों का कुछ भला हो जाता।


तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमने फैसला किया है कि इस बार उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा, बल्कि उसे हम ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएंगे। केक और दिया बत्ती जलाए बिना ही गरीबों को सम्मान देकर, उनका पेट भरकर उनका सम्मान करेंगे।

हम लोगों की चिंता गरीब, बेरोजगार और किसान है। वहीं, सत्ता में जो बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं, उनको केवल चुनाव की चिंता है, हम लोग गरीब के साथ खड़े हैं और ये लोग गरीबों का पेट न भरकर अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए खड़े हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)