कांग्रेस ने मसूद अजहर को रिहा करने के लिए भाजपा की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  
कांग्रेस ने मसूद अजहर को रिहा करने के लिए भाजपा की निंदा की

नई दिल्ली | कांग्रेस ने मंगलवार को एक दशक पहले आतंकवादी मसूद अजहर को रिहा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निंदा की।

इससे एक दिन पहले भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख को ‘मसूद अजहर जी’ बुलाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला था।


कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के एक साक्षात्कार का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस के एक विमान का अपहरण कर अफगानिस्तान के कंघार ले जाने के बाद अजहर को रिहा किए जाने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार थी।

अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार के एनएसए अजील डोभाल ने लोगों को इसकी जानकारी दी और भाजपा सरकार को आतंकवादी मसूद अजहर के रिहाई का दोषी बताया। डोभाल ने कहा था कि मसूद अजहर की रिहाई एक राजनीतिक फैसला था।”

उन्होंने कहा, “क्या प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद अब राष्ट्र विरोधी कृत्य को स्वीकार करेंगे?”


उन्होंने दावा किया कि डोभाल ने अपने साक्षात्कार में कांग्रेस की अगुवाई वाले आतंकवाद पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की नीति को सलाम किया था। डोभाल उस समय खुफिया ब्यूरो में थे।

प्रवक्ता ने कहा, “संप्रग-कांग्रेस अपहरण पर एक स्पष्ट नीति के साथ आए थे। कोई रियायत नहीं, कोई बातचीत नहीं। भाजपा सरकार ने इस तरह की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई?”

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख ‘मसूद अजहर जी’ भारतीय जेल में थे, उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार कंधार ले गई और रिहा कर दिया।

जैश-ए-मोहम्मद ने हाल ही में हुए पुलवामा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।


बिहार में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट करें कांग्रेस : राजद

गांधीजी कांग्रेस को 1947 में ही भंग करना चाहते थे : मोदी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)