येदियुरप्पा को पुलवामा हमले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था: अमित शाह

  • Follow Newsd Hindi On  
येदियुरप्पा को पुलवामा हमले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए कहा कि पार्टी के कर्नाटक प्रमुख बीएस येदियुरप्पा को पुलवामा हमले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर भारत की एयर स्ट्राइक से पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है। इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी। अमित शाह येदियुरप्पा के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी।

गौरतलब है कि अपने इस बयान की चौतरफा आलोचना के बाद, येदुरप्पा ने गुरुवार दोपहर को सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरे कल के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं सशस्त्र बलों का सम्मान करता हूँ। मैं देश की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले हमारे जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं।”


उन्होंने कहा,” मैं अपने साथी देशवासियों के साथ खड़ा हूं और कमांडर अभिनंदन वर्थमान की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरे लिए, देश पहले आता है और फिर पार्टी। ”


गौरतलब है कि कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं कि सत्ताधारी दल (बीजेपी) को आत्मचिंतन करने की जरूरत है क्योंकि वह जवानों के बलिदान का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है। येदियुरप्पा के इस बयान से विपक्ष के दावों को निश्चित रूप से हवा मिली।

भारत ने मंगलवार तड़के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर एक बड़ी कार्रवाई कर उसे नष्ट कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके कमांडर मारे जाने का दावा किया गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए किया है। इस आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।


एयर स्ट्राइक में बीजेपी को दिखा सियासी फायदा, येदियुरप्पा बोले- कर्नाटक में जीतेंगे 22 सीटें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)