जम्मू कश्मीर: 4 महीने बाद शुरू हो रही है SMS सेवा, नए साल में चालू हो सकता है मोबाइल इंटरनेट

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू कश्मीर: 4 महीने बाद शुरू हो रही है SMS सेवा, नए साल में चालू हो सकता है मोबाइल इंटरनेट

साल के आखिरी दिन कश्मीर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। कश्मीर घाटी में करीब चार महीने से बंद मोबाइल एसएमएस सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने मंगलवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तरों में ब्रॉडबैंड सुविधा और SMS सुविधा चालू होंगी। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जल्द ही राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही लोगों को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब पांच महीने से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद थी। इसी साल पांच अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की थी और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का एलान किया था। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, फोन और इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी गई थी।


हालांकि कुछ दिनों बाद जम्मू में मोबाइल, फोन और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई, लेकिन कश्मीर में यह पाबंदी जारी रही। अक्टूबर में कश्मीर में भी पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल की गई। घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोके जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

बता दें कि अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद करीब 5 महीने बाद अब घाटी में स्थिति सुधर रही है। पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर से सुरक्षा घटाने का फैसला लेते हुए अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियों को हटाने का फैसला लिया था। मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद देश के नए सेना प्रमुख मनुज मुकुंद नरावणे ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था से संबंधित घटनाएं 2019 में घटकर 481 हो गई हैं जो पिछले साल 625 थीं।


कश्मीर से 5 और नेता नजरबंदी से रिहा

जम्मू-कश्मीर, एनसीआर में 13 स्थानों पर सीबीआई के छापे


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)