23 मार्च 2020: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: केरल में एक दिन में कोरोना वायरस के 28 नए मामले आए सामने, राज्य में कर्फ्यू लागू

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 429 हो गई है। वहीं अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। जानें सभी बड़े अपडेट्स:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

केरल में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए

केरल में एक दिन में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल 95 मामले सामने आए हैं। 4 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 91 का इलाज चल रहा है। केरल के सीएम पिनरई विजयन ने दिया राज्य को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश। बॉर्डर होंगे सील, सार्वजिक परिवहन होंगे बंद।



गुजरात में कोरोना वायरस का एक और मामला

गुजरात में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया। राज्य में कुल 30 मामले अब तक आ चुके हैंः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात


चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा

चंडीगढ़ में आज आधी रात से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। प्रशासक की मीटिंग में फैसला लिया गया है।


देहरादून में कोरोना का पॉजिटिव केस

देहरादून में एक विदेशी में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। विदेशी व्यक्ति की कोरोना पुष्टि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में हुई है।



डोमेस्टिक पैसेंजर उड़ानें 24 मार्च की मध्यरात्रि से बंद

देश में सभी डोमेस्टिक पैसेंजर उड़ानें 24 मार्च की मध्यरात्रि से बंद। कार्गो विमान सेवा जारी रहेगी।


गाजियाबाद में एक और पॉजिटिव केस

गाजियाबाद में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। फ्रांस से लौट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह 3 दिन पहले ही फ्रांस से लौटे थे। मरीज को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका सैंपल तीन दिन पहले लिया गया था।


पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत

कोलकाता के साल्ट लेक में अस्पताल में भर्ती 57 साल के कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है।


13 लेबोरेट्री चेन ने कोरोना के टेस्ट के लिए रजिस्टर किया

देश की 13 लेबोरेट्री चेन ने कोरोना के टेस्ट के लिए रजिस्टर किया है। इनके देशभर में 15,000 कलेक्शन सेंटर हैंः आईसीएमआर डीजी बलराम भार्गव


पंजाब में लॉकडाउन

पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। राज्य में धारा 144 लागू की गई।


हिमाचल में भी लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अगले आदेश तक प्रदेश में लॉकडाउन जारी रहेगा।


एम्स में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद


पीलीभीत में कोरोना का एक और मामला

पीलीभीत में 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। कुछ दिन पहले ही महिला मक्का से उमरा कर आई थी। रिपोर्ट आने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही उसके साथ लौटे 36 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।


UP: ग्रेटर नोएडा में दो और केस आए सामने

ग्रेटर नोएडा में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके बाद डीएम ने सोसाइटी को 25 मार्च सुबह तक सोसाइटी को सील कर दिया है।


केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने की अपील

कई जगहों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यों को खत लिखकर लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने की अपील की है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में अब तक 89 मामले सामने आए

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्ट राजेश तोपे ने कहा, फिलहाल महाराष्ट्र कम्यूनिटी स्प्रेड वाले तीसरे फेज में नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अबतक 89 मामले सामने आए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से धारा 144 का पालन करने की अपील की है।


लोगों द्वारा लॉकडाउन को गंभीरता से न लिए जाने पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी


कोरोना वायरस: मुंबई में फिलीपींस के एक व्यक्ति की मौत

मुंबई में कल फिलीपींस के एक 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पहले पॉजिटिव निकला था लेकिन बाद निगेटिव हो गया था। जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की किडनी फेल हो गई थी।


कनिका कपूर से मिलने वाले हर शख्स को ट्रैक करने में जुटी पुलिस

कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है।


पटना एम्स का ओपीडी बंद

कोरोना वायरस के कारण बिहार की राजधानी पटना के एम्स का ओपीडी आज से अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है /एम्स प्रशासन ने फैसला किया है कि अब सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी।


CM केजरीवाल ने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना को मिलकर हराएंगे।


मेट्रो-रेलवे-बस स्टेशन बंद, सड़कों पर सन्नाटा

कोरोना के कहर की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। दिल्ली में लॉकडाउन का असर सुबह से दिखने लगा। मेट्रो स्टेशन बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगे हैं और हर आने-जाने से पूछताछ हो रही है। दिल्ली के सातों जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)