दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट

Laxmi Nagar Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट (Laxmi Nagar Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नितिन त्यागी ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी बी बी त्यागी को नजदीकी मुकाबले में पराजित किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में लक्ष्मीनगर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से नितिन त्यागी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, BJP ने अजय कुमार वर्मा और कांग्रेस ने डॉ हरि दत्त शर्मा को टिकट दिया है।


लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट (Laxmi Nagar Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का लक्ष्मीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Laxmi Nagar seat) दिल्‍ली की 70 सीटों में से एक है। है। दिल्‍ली का बड़ा आधुनिक बाजार बनकर उभरा यह इलाका अक्षरधाम मंदिर के लिए जाना जाता है। इसके अलावा यहां शॉपिंग कांप्‍लेक्‍स, रेस्‍टोरेंट, व्‍यापारिक संस्‍थान बड़े पैमाने पर हैं। इस इलाके में पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर भी बहुतायत संख्या में मौजूद हैं।

2002 गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में लक्ष्मीनगर इलाके को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था। 2008 में कराए गए पहले चुनाव में यहां से कांग्रेस के डॉक्‍टर एके वालिया विधायक चुने गए। उन्‍होंने भाजपा के मुरारी सिंह पंवर को हराया था। 2013 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विनोद कुमार बिन्‍नी ने जीत हासिल की। वहीं 2015 में यहां से आप नेता नितिन त्यागी ने चुनाव जीता।

लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 203726 है, जिनमें पुरुष मतदाता 115317 और महिला मतदाता 88392 हैं। पिछले चुनाव में 67.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


लक्ष्मीनगर विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

नितिन त्यागी, आप – 58229
बी बी त्यागी, बीजेपी- 53383

हार का अंतर – 4846

लक्ष्मीनगर विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – नितिन त्यागी
BJP – अजय कुमार वर्मा
Congress – डॉ हरि दत्त शर्मा

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)