लोकसभा चुनाव 2019 : जानें प्रथम चरण के सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

11 अप्रैल, गुरुवार को 2019 लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे ।  91 सीटों पर मतदाता लगभग 1,300 उम्मीदवारों में से अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। आम चुनावों के पहले चरण से पहले, चुनावी और राजनीतिक सुधारों की दिशा में काम करने वाली एक गैर-सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवारों की पहचान की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी या केवी रेड्डी, 895 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति के साथ पहले चरण के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।


केवी  रेड्डी के पास 223 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक, उनकी पत्नी के संगिता रेड्डी की चल संपत्ति, 613 करोड़ रुपए की है। उनके पुत्र की चल संपत्ति लगभग 20 करोड़ और अचल संपत्ति 36 करोड़ है। जबकि पुत्रवधु के पास 1.81 करोड़ की संपत्ति है। 2014 के आम चुनाव में, उन्होंने 528 करोड़ रुपये से अधिक की पारिवारिक संपत्ति की घोषणा की थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार प्रसाद वी पोटलुरी या पीवीएस, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से हैं। पोटलुरी विजयवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं। वे एक उद्योगपति हैं और तेलुगु राज्यों में कई व्यावसायिक फर्मों के मालिक भी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 23 नेताओं ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।


लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में सबसे गरीब उम्मीदवार नाला प्रेम कुमार हैं, जो तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 500 रुपए अपनी संपत्ति बताई है।

दिलचस्प बात यह है कि 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार एक ही सीट से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

कोरापुट ओडिशा से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र केंद्रुका ने 565 रुपए की संपत्ति घोषित की है। पहले वे माओवादी सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति थे, 2013 में मुख्यधारा में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने हथियार डाल दिए। ये 27 साल का उम्मीदवार सीपीआई-एमएल के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है।

एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए विश्लेषण किए गए 1,266 उम्मीदवारों में से 401 करोड़पति हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने 1 करोड़ या उससे अधिक रुपये की संपत्ति घोषित की है। कांग्रेस ने सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि बीजेपी इसमें दूसरे स्थान पर है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि 70 करोड़पति उम्मीदवारों ने अपने आयकर रिटर्न की घोषणा नहीं की है। लोक सभा पहले चरण के चुनाव में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.63 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान सात चरणों में होगा और परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)